Sunday, March 2, 2025

पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर जामनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

Share

BJP leaders welcoming Prime Minister Modi on his arrival in Jamnagar

जामनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम जामनगर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी का रोड शो दिग्जम सर्कल से पायलट बंगले तक हुआ. वहीं पीएम मोदी ने कार के अंदर से ही लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े थे. पीएम मोदी रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में 3000 एकड़ में फैले वनतारा का रविवार को दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.

एयरपोर्ट पर पीएम का जोरदार स्वागत

इससे पहले जामनगर वायुसेना स्टेशन पहुंचने पर गणमान्य लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. मंत्री राघवजीभाई पटेल और मुलुभाई बेरा, सांसद पूनमबेन मादाम, जिला पंचायत अध्यक्ष मेयबेन गार्सर, जामनगर के मेयर विनोदभाई खिमसुरिया, विधायक मेघजीभाई चावड़ा, रिवाबा जाडेजा, दिव्येशभाई अकबरी, मुख्य सचिव पंकज जोशी, डी.जी.पी. विकास सहाय, वायु सेना ग्रुप कैप्टन सौरभ पारिजात, कलक्टर केतन ठक्कर, जिला पुलिस प्रमुख प्रेमसुख डेलू उपस्थित थे.

रात्रि विश्राम लाल बंगला स्थित सर्किट हाउस में

प्रधानमंत्री मोदी लाल बंगला स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री सर्किट हाउस के प्रथम तल पर स्थित रंगमती कक्ष में रात्रि विश्राम करेंगे. इसलिए उनके कमरे की रंगाई-पुताई और अन्य तैयारी की गई है. पीएम रविवार सुबह वे वनतारा जाएंगे जहां से वे सोमनाथ के लिए रवाना होंगे.

राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री जूनागढ़ के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक में भाग लेंगे.अपने प्रवास के दौरान वह विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन करने वाले गिर राष्ट्रीय उद्यान, सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे.

Read more

Local News