आरा जिले के देवघर मोती टोला गांव के एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि पिता ने उसे केस खत्म होने के बाद जमीन देने के लिए कहा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिता को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी अपनी मां के साथ फरार हो गया.
आरा. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवघर मोती टोला गांव में मंगलवार की अहले सुबह कलियुगी पुत्र ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी. पिता की कत्ल को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. वहीं घटना के बाद पुत्र एवं मृतक की पहली पत्नी दोनों मौके से फरार हो गये. सूचना पाकर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर प्रभास कुमार एवं जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं.
पहली पत्नी का बेटा कर रहा था जमीन की मांग
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवघर मोती टोला गांव निवासी स्व. शिव पर्सन सिंह के 50 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह है. मृतक के भाई ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्होंने 1998 में सीमा देवी से पहली शादी की थी, उससे उन्हें एक पुत्र है, लेकिन उनकी पत्नी बराबर अपने मायके भाग जाती थी. उनके साथ नहीं रहती थी, जिसके कारण उन्होंने 17 साल बाद वर्ष 2015 में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बैरी गांव निवासी किरण देवी से दूसरी शादी की थी. वह अपनी पहली व दूसरी पत्नी के साथ ही रहते थे. उसकी पहली पत्नी का पुत्र विष्णु कुमार के द्वारा बराबर जमीन में हिस्सा की मांग की जाती थी.
पिता ने केस खत्म होने के बाद किया था जमीन देने का वादा
पहली पत्नी के बेटे विष्णु कुमार द्वारा पिछले वर्ष नवंबर माह में अपने दादा के हिस्से में से सात कट्ठा जमीन बेच दी गयी थी, जिसको लेकर उसके दादा द्वारा स्थानीय थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. इसे लेकर तीन दिन पूर्व भी पंचायती हुई थी. उस दौरान उसके द्वारा अपने हिस्से की जमीन मांगा जा रहा था. तभी उसके पिता द्वारा कहा गया था कि अभी केस चल रहा है. केस सुलह होने के बाद तुम्हारे हिस्से की जमीन मिल जायेगी. इसी विवाद के कारण मंगलवार की अहले सुबह धारदार हथियार से उसने अपने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी: पुलिस
इस मामले में जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में जमीन का विवाद सामने आया है. उसके पुत्र व पहली पत्नी के द्वारा हत्या करने की बात सामने आयी है, दोनों फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि मृतक की पहली पत्नी सीमा देवी से उसे एक पुत्र विष्णु कुमार एवं दूसरी पत्नी किरण देवी से दो पुत्री रिंकी कुमारी, पिंकी कुमारी एवं एक पुत्र अंकुर कुमार है.