Wednesday, April 2, 2025

पिकअप और बाइक में टक्कर, तीन युवक घायल

Share

महेशपुर-गुम्मामोड़ मुख्य सड़क पर डुमरघाटी गांव के पास सोमवार की शाम एक पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये

महेशपुर-गुम्मामोड़ मुख्य सड़क पर डुमरघाटी गांव के पास सोमवार की शाम एक पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, डुमरघाटी गांव निवासी चोंडे हेंब्रम, सीताराम मुर्मू और फिलिप हेंब्रम गुम्मामोड़ से एक ही बाइक पर सवार होकर डुमरघाटी लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कोल्ड्रिंक्स लदी पिकअप वैन (डब्ल्यू 45/ 6945) से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए दुमका अस्पताल भेजा. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उसे पेड़ से बांध दिया. घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गयी है

Table of contents

Read more

Local News