Join our community of SUBSCRIBERS and be part of the conversation.
To subscribe, simply enter your email address on our website or click the subscribe button below. Don't worry, we respect your privacy and won't spam your inbox. Your information is safe with us.
थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के वार्ड चार धड़क्का सिंह बासा में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर के मौत हो गयी.
बेलदौर. थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के वार्ड चार धड़क्का सिंह बासा में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर के मौत हो गयी. घटना शनिवार के पूर्वाह्न करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. मृतक किशोर की पहचान धड़क्का सिंह बासा निवासी धर्मदेव सिंह के करीब 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई. वही उक्त घटना से पीड़ित परिजनों में चित्कार मची हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित किशोर गांव में ही जेसीबी से बने पानी भरे गड्ढे में स्नान करने के लिए गया था. इसी दौरान फिसलकर गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने पीड़ित किशोर के शव को पानी से बाहर निकालकर इसकी सूचना तत्काल सीओ एवं थानाध्यक्ष को देकर मामले से अवगत कराया. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि पोस्टमार्टम बाद पीड़ित परिजनों को किशोर के शव को सौंप दिया गया. सूत्रों के मुताबिक घटना के शिकार बालक अपने मां के साथ खाना खाकर उक्त गड्ढे की ओर अपने हम उम्र दो तीन बालक के साथ स्नान करने के लिए गया हुआ था. इसकी जानकारी जब बालक के मां को मिली तो वह गड्ढे के निकट पहुंच कर सभी बालक को डांटकर वहां से भगा दिया. लेकिन पीड़ित किशोर शिवम समीप के ही मकई के खेत में छुप गया. मां के जाने के बाद वह उक्त पानी भरे गड्ढे में नहाने लगा. इधर घटना से बेसुध पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि घटना की सूचना पर मृतक किशोर के उमड़ी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दे रहे थे. वही ग्रामीणों ने बताया कि शिवम के पिता परदेश में रहकर परिवार के जीविकोपार्जन को लेकर मजदूरी कर रहे हैं. घटना की पुष्टि करते हुए सीओ अमित कुमार ने बताया कि नियमानुसार मुआवजा की प्रक्रिया की जायेगी