Tuesday, April 8, 2025

पाकुड़ में धूमधाम से रामनवमी अखाड़ा निकाला गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

Share

पाकुड़ : जिले में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं व रामभक्तों ने बजरंगबली मंदिरों में पूजा-अर्चना व कीर्तन में हिस्सा लिया. जिले के सैकड़ों बजरंगबली मंदिरों में श्रद्धालुओं ने ध्वजारोहण भी किया. रामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय के अलावा एक दर्जन स्थानों से धूमधाम से रामनवमी अखाड़ा निकाला गया.

रामनवमी अखाड़े में हजारों की संख्या में रामभक्तों ने हिस्सा लिया. जय श्री राम जय हनुमान के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया. पाकुड़ जिला मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी के अलावा अंबेडकर नगर, तलवाडांगा, शहरकोल, बहिरग्राम से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. वहीं जिले के हिरणपुर, अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया प्रखंडों में भी अखाड़ा समिति द्वारा जुलूस निकाला गया.

वहीं प्रवेश द्वार पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कई मार्गों में बदलाव किया गया है. अखाड़ा जुलूस की निगरानी अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, बीडीओ, सीओ, पुलिस इंस्पेक्टर समेत कई पदाधिकारी कर रहे हैं.

जुलूस में शामिल रामभक्तों ने लाठी-डंडे व तलवारों से करतब दिखाए. वहीं रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए. प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के सभी चौराहों, प्रवेश द्वारों और अखाड़ा जुलूस गुजरने वाली सड़कों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सैकड़ों महिला-पुरुष जवानों की तैनाती की है.

Ram Navami Akhara

Read more

Local News