Monday, March 10, 2025

पाकुड़ जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस जांच में जुटी है.

Share

A PERSON MURDER IN PAKUR

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के सेजा गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि दो महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक सेजा गांव निवासी बेमिशाल मरांडी को बीते रात अज्ञात लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था. जिसके बाद ग्रामीण उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी सोमवार को मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनंत कुमार साह दलबल के साथ सेजा गांव पहुंचे और मौजूद परिजन सहित ग्रामीणों से पूछताछ की.

ग्रामीणों ने बेमिशाल मरांडी की हत्या किए जाने के संदेह में दो महिला की गांव में बांध कर उसकी पिटाई कर दी और घंटों बंधक बनाए रखा. पुलिस के पहुंचते ही दोनों महिला को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया गया और हिरासत में लेकर पुलिस अपने साथ थाना ले गई. थाना प्रभारी अनंत कुमार साह ने बताया कि बेमिशाल की हत्या किन कारणों से हुई है, इसकी जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि दो महिला को हिरासत में लिया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि शव देखने से यह प्रतीत होता है कि उसकी पिटाई से मौत हुई है. क्योंकि मृतक के शरीर में कई चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी हो पाएगी. उन्होंने बताया कि हत्या के कारण एवं हत्यारोपियों के बारे में पुलिस पता कर रही है.

Read more

Local News