Thursday, April 3, 2025

पहले सास, साली और बच्चे को मारी गोली, फिर गार्डन में जाकर खुद कर ली आत्महत्या

Share

चिकमगलुरु में एक व्यक्ति ने अपने तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर की हत्या. जांच में जुटी पुलिस

चिक्कमगलुरु: कर्नाटक के चिकमंगलुरु के खांड्या के मागालू गांव में बीती मंगलवार रात एक व्यक्ति ने घर में घुसकर तीन रिश्तेदारों की देसी पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद आरोपी ने फिर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

गोली मारकर तीन लोगों की हत्या
जानकारी के मुताबिक मृतक रत्नाकर ने पहले अपनी सास ज्योति ( उम्र 50), साली सिंधु ( उम्र 26) और 7 वर्षीय बच्चे की गोलीमार कर हत्या कर दी. घटना में सिंधु के पति अविनाश के पैर में भी गोली लगी है. देसी कट्टे से तीन लोगों की हत्या करने वाले रत्नाकर ने बाद में बगीचे में जाकर खुद आत्महत्या कर ली.

एसपी विक्रम आमेट ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक और आरोपी रत्नाकर ने पारिवारिक कलह के चलते यह कृत्य किया है. घटना के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.

जांच में जुटी बालेहोन्नुर पुलिस
मौके पर पहुंची बालेहोन्नुर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की. पुलिस ने बालेहोन्नुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच में जुट गई है.

पति ने अपनी पत्नी को उतारा था मौत के घाट
बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. हत्या करके पत्नी के शव के कई टुकड़े किए थे. इसके बाद टुकड़ों को बैग में भर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. हालांकि इस मामले में पहले पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ था. बहरहाल मामले में आरोपी पति गिरफ्तार हो गया है.

Read more

Local News