Friday, April 25, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्‍शन से घबराया, पाकिस्‍तानी स्‍टॉक मार्केट ठप

Share

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पोर्टल की वेबसाइट फिलहाल बंद है.

नई दिल्ली: आज पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की वेबसाइट को अस्थायी रूप से ऑफलाइन कर दिया गया है. इससे पहले लगातार दो दिनों तक बेंचमार्क सूचकांक में 2,500 से अधिक अंकों की गिरावट आई, जिसका कारण भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव था, जो पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले से प्रेरित था.

पीएसएक्स वेबसाइट पर एक मैसेज प्रदर्शित किया गया जिसमें कहा गया था कि हम शीघ्र ही वापस आएंगे, जो यह दिखाता है कि अगली सूचना तक यह रखरखाव के अधीन है.

क्षेत्र में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच, बेंचमार्क केएसई-100 सूचकांक गुरुवार को कारोबार के पहले पांच मिनट में 2.12 फीसदी या 2,485.85 अंक गिरकर 114,740.29 पर आ गया. गुरुवार की तीव्र गिरावट बुधवार को हुई एक और महत्वपूर्ण गिरावट के बाद आई है, जब अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 2.6 फीसदी कर दिए जाने के बाद पीएसएक्स में गिरावट दर्ज की गई थी.

व्यापक आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों से भी निवेशकों का भरोसा डगमगाया है. फिच रेटिंग्स ने हाल ही में पाकिस्तान की कमजोर होती मुद्रा, चल रही राजनीतिक अनिश्चितता और बढ़ते सुरक्षा जोखिमों, खासकर कश्मीर पर चिंता जताई है, जिससे वित्तीय बाजारों में धारणा और भी कमजोर हुई है.

Pakistan Stock Exchange

Read more

Local News