शांतिपुर: पश्चिम बंगाल के नादिया में एक व्यक्ति ने कथित रूप से पत्नी की नाक काटकर खा लिया. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति बापन शेख को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के अनुसार उसकी पति शराब के नशे में अक्सर उसकी नाक की तारीफ करता था. साथ ही यह भी धमकी देता था कि उसकी नाक काटकर खा जाएगा.
आरोपी पति गिरफ्तारः यह क्रूर घटना नादिया के शांतिपुर थाना क्षेत्र में हुई. शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे की घटना बतायी जा रही है. इस संबंध में रानाघाट पुलिस जिला अधीक्षक आशीष मैज्या ने कहा, “हमें परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिल चुकी है. उसके आधार पर जांच शुरू की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है घटनाः स्थानीय सूत्रों के अनुसार नौ साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था. उनकी एक आठ साल की बेटी भी है. थाने में की गयी शिकायत के अनुसार, पिछले शुक्रवार को महिला सो रही थी. आरोपी पति बापन शेख ने अचानक सुबह 3 बजे उसकी नाक काट ली. फिर नाक को फाड़कर खा लिया. पत्नी दर्द से जाग उठी. फिर उसने अपने पति से खुद को बचाने की कोशिश की.
अंगूली भी काटीः शिकायत के अनुसार जब महिला ने भागने की कोशिश की तो उसके पतिन ने पत्नी की उंगली काट ली. पीड़िता का दावा है कि उस समय वह किसी तरह घर से भाग निकली. फिर उसने शांतिपुर थाने में अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
“मेरे पति कभी-कभार शराब पीते थे. फिर कहते थे कि तुम्हारा चेहरा इतना सुंदर क्यों है! तुम्हारी नाक तो और भी सुंदर है. इसलिए, मैं तुम्हारी नाक काटकर खा जाऊंगा. मेरे पति ने रात में अचानक इस घटना को अंजाम दिया. मेरे पति ने मुझ पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी.”- पीड़िता
सजा की मांगः इस संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी रोज की तरह घर में सो रही थी. अचानक चीखने की आवाज आई. जब वहां जाकर देखा तो बेटी की नाक और हाथ से खून निकल रहा था. उसने बेटी को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई की. पीड़िता की मां ने कहा, “मैं चाहती हूं कि आरोपी दामाद को सजा मिले.”