Sunday, March 16, 2025

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया है.

Share

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम हाथीबुरू और लेमसाडीह के बीच जंगल पहाड़ी क्षेत्र से एक आईईडी बरामद किया है. बरामद आईईडी का वजन लगभग 10 किलो है. सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने यह आईईडी प्लांट किया था. जिसे बम निरोधक दस्ता ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया. इसकी पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अशुतोष शेखर ने की है.

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अष्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं.

आईईडी को किया गया नष्ट

सूचना प्राप्त होने के बाद 16 मार्च 2025 से एक संयुक्त अभियान टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम हाथीबुरू और लेमसाडीह के आसपास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम हाथीबुरू और लेमसाडीह के बीच में जंगल पहाड़ी क्षेत्र में एक आईईडी बरामद किया गया है. जिसका वजन लगभग 10 किलो है. आईईडी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

अभियान में ये हैं शामिल

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बटालियन, 209 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 26 बटालियन, 60 बटालियन, 134 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 197 बटालियन की टीम शामिल है.

IED Recovered In West Singhbhum

Read more

Local News