Sunday, February 23, 2025

पलामू से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेनें प्रयागराज भी जाती हैं.

Share

MANY TRAINS CANCELLED

पलामू: पलामू से गुजरने वाली कई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. सभी ट्रेनें लंबी दूरी की हैं और पलामू के इलाके के लिए लाइफ लाइन मानी जाती हैं. रेलवे के तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र अधिकार के तहत 19 जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत 51 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है

जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है उनमें कई पलामू के इलाके से होकर गुजरती हैं, जिनसे हजारों यात्री देश के विभिन्न इलाकों के लिए सफर करते हैं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 24 और 26 फरवरी को, वहीं 18101 टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद्द किया गया है. संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 18309 25 और 27 फरवरी को, वहीं जम्मू तवी संबलपुर एक्सप्रेस 18310 को 25 फरवरी को रद्द किया गया है. आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 25 और 26 फरवरी को जबकि हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस को 27 फरवरी को रद्द किया गया है. इस संबंध में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र के तरफ से जानकारी साझा की गई है.

दरअसल जितनी भी ट्रेनों को रद्द किया गया है वह प्रयागराज के रास्ते से गुजरती हैं. तीनों ट्रेन पलामू इलाके के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. यह डालटनगंज, गढ़वा लातेहार के कई रेलवे स्टेशनों पर रुकती हैं. तीनों ट्रेन से हजारों यात्री पलामू के इलाके से बाहर का सफर करते हैं. इन ट्रनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Read more

Local News