Saturday, April 19, 2025

पलामू में हजारों लोगों ने वक्फ एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस कानून को फौरन वापस लिया जाना चाहिए.

Share

पलामूः वक्फ कानून के विरोध में शुक्रवार को पलामू में हजारों लोग सड़क पर उतरे जो वक्फ कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे. दरअसल पलामू के मेदिनीनगर टाउन में शुक्रवार को अंजुमन इस्लाहुल मुसेलमिन और मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे. मेदिनीनगर की नूरी मस्जिद से जुलूस निकाला गया था और पलामू समाहरणालय तक गया.

समाहरणालय में पलामू डीडीसी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से वक्फ कानून को वापस लेने की मांग की गई. जुलूस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वक्फ कानून दोनों का विरोध किया है. जुलूस में झारखंड सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी भी शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध में मार्च निकाला गया है, यह मार्च शांतिपूर्ण रहे और दूसरे राजनीतिक दल इसका फायदा नहीं उठाएं. इसी वजह से वह मार्च में शामिल हुए हैं.

डीडीसी को ज्ञापन देने में जीशान खान, सानू सिद्दीकी, हाजी ललन, मुस्तफा कमाल, मुन्ना खान समेत कई लोग शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल नसीम ने बताया कि वह वक्फ कानून का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे है. केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले. कानून के विरोध में प्रदर्शन को लेकर पुलिस भी अलर्ट पर थी.

जुलूस के आगे आगे एसपी राकेश कुमार सिंह, एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद और सदर अंचल अधिकारी अमरजीत मल्होत्रा चल रहे थे और बड़ी संख्या में जवानों को भी तैनात किया गया था. प्रदर्शन से पहले एक फ्लैग मार्च भी निकल गया था.

PROTEST AGAINST WAQF ACT

Read more

Local News