Friday, January 24, 2025

पलामू में सुखाड़ की मार!, वित्त मंत्री ने क्यों की पलामू से हरियाणा और पंजाब में हुई बारिश की तुलना

Share

पलामू: जिले में किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी मेले में क्षेत्र में सुखाड़ की स्थिति और वर्षा जल को बचाने पर चर्चा की गई. किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया. इस दौरान कृषि उत्पादों से संबंधित विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे, जिसका वित्त मंत्री ने निरीक्षण किया.

इस दौरान वित्त मंत्री ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी ली. किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि 2024 में पलामू के क्षेत्र में 1000 मिमी बारिश हुई है, ऐसा पिछले दो-तीन वर्षों में पहली बार हुआ है.

उन्होंने बताया कि पलामू के क्षेत्र में 650 से 700 मिमी बारिश में सूखाड़ की स्थिति उत्पन्न होती है. लेकिन कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार इतनी ही बारिश में हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र जैसे क्षेत्रों में खेती हो जाती है. वित्त मंत्री ने कहा कि पलामू के क्षेत्र को सुखाड़ से उबारने के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. लेकिन बारिश के पानी को बचाने की भी जरूरत है. हालांकि पलामू के इलाके में 1200 मिमी बारिश की जरूरत है. यह रेन शैडो एरिया है.

उन्होंने कहा कि 1967 के बाद उन्होंने पलामू में अकाल और सुखाड़ देखा है. उन्होंने कहा कि कम बारिश में फसल उत्पादन बढ़ाने की योजना पर काम करने की जरूरत है. सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. इस दौरान उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Read more

Local News