Saturday, February 22, 2025

पलामू में सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने पिपरा थाना क्षेत्र के बाजार को बंद कर मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की है.

Share

ROAD ACCIDENT IN PALAMU

पलामू: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने पूरे इलाके के बाजार को बंद कर दिया है. ग्रामीण मृतक परिवार को मुआवजा, इलाके में रोड बनाने और बड़े वाहनों के परिचालन बंद रखने की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार की शाम पिपरा थाना क्षेत्र में अपनी चचेरी बहन को मैट्रिक की परीक्षा दिलवाकर वापस लौट रहे हिमांशु कुमार गुप्ता नामक युवक को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया था.

इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं बहन गंभीर रूप से जख्मी हुई है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने हाइवा को फूंक दिया है और घटना स्थल पर मौजूद पुलिस पर पथराव भी किया. शनिवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ है. स्थानीय जनप्रतिनिधि संदीप कुमार पासवान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही इलाके में चलने वाले सभी माइंस से पांच हजार रुपए हर महीने पीड़ित परिवार को देने की मांग की है.

पलामू जिला के पिपरा इलाके में रोड का खस्ता हाल है. माइंस में चलने वाले बड़े वाहनों ने रोड को जर्जर कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य होने के बाद ही बड़े वाहनों को चलने की अनुमति दी जाए. ग्रामीणों का कहना हे कि परिजनों को जब तक मुआवजा नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. छतरपुर के एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि पुलिस इलाके में कैंप किए हुए हैं और निगरानी रखे हुए है.

Read more

Local News