Saturday, May 10, 2025

पलामू में शादी के मंडप से दूल्हा भाग गया. मामला तरहती थाना क्षेत्र का है. हालांकि पुलिस ने पकड़कर शादी करवाई.

Share

पलामूः 55 हजार रुपए नहीं मिलने पर दूल्हा और उसके परिजन शादी के मंडप से फरार हो गए. दुल्हन के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद दूल्हा को पकड़ कर मंडप में लाया गया और शादी कार्रवाई गई.

दरअसल पूरा मामला पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के मझौली के इलाके का है. चतरा के हंटरगंज से शादी की बारात मंझौली गांव में आई थी. बारात में डीजे में मनपसंद गाना को लेकर विवाद शुरू हुआ था. धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ता गया और बात 55 हजार रुपये पर आ कर रुक गई थी.

दूल्हा पक्ष दहेज के 55 हजार रुपए बकाया की मांग कर रहा था. दुल्हन पक्ष के द्वारा दूल्हा पक्ष जो काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया और विनती भी की गई. इसी बीच दूल्हा और दूल्हा के परिजन मौके से फरार हो गए. दूल्हा के फरार होने के बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी तरहसी थाना को दी थी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद तरहसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को पकड़ कर वापस लाया. पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई और विदाई का कार्यक्रम भी हुआ. तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया परिजनों की तरफ से पूरे मामले की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शादी करवाई है. पुलिस ने दूल्हा को वापस लाया था.

Read more

Local News