Wednesday, April 2, 2025

पलामू में शराबी व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या, मौके से बच्चे को लेकर पति फरार

Share

पलामू में शराबी व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की और फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.

पलामू: जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. हत्या के बाद पति अपने एक वर्ष के बच्चे को लेकर फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

पुलिस के अनुसार उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी के रहने वाले रंजीत कुमार यादव शराब की नशे में अपने घर पहुंचा. घर पहुंचने के बाद शराब की नशे में उसकी अपनी पत्नी रिंकी देवी के साथ बहस शुरू हुई थी. इसी बहस के दौरान रंजीत ने धारदार हथियार से रंजीत कुमार यादव ने अपनी पत्नी रिंकी देवी पर हमला कर दिया. इस हमले में रिंकी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसके बाद रिंकी देवी को इलाज के लिए गढ़वा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

गढ़वा के सदर अस्पताल में ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. उंटारी रोड के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने घटना की पुष्टि की है. गढ़वा पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान लिया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. रंजीत यादव की शादी दो वर्ष पहले रिंकी देवी के साथ हुई थी. रिंकी देवी पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया की रहने वाली थी. एक वर्ष पहले एक बच्चा हुआ था, जिसे लेकर आरोपी रंजीत कुमार यादव फरार हो गया है.

Read more

Local News