Saturday, February 22, 2025

पलामू में रविवार को नहीं रहेगी बिजली, जानिए क्या है कारण

Share

पलामू में रविवार को बिजली की सप्लाई बंद रहेगी, पावर ग्रिड के मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बाधित रहेगी.

ELECTRICITY SUPPLY IN PALAMU

पलामू: रविवार को पलामू के इलाके में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी. सुबह 9:30 बजे से शाम के 5:30 तक बिजली की सप्लाई को बंद रखा जाएगा. इस दौरान पलामू के सुदना बिजली ग्रिड का मेंटेनेंस किया जाना है. इस मामले में पलामू बिजली विभाग की तरफ से एक सूचना भी जारी की गई है और लोगों को बिजली सप्लाई बंद रहने की जानकारी साझा की गई है.

ग्रिड में पावर सप्लाई बंद रहने के कारण पलामू के रेड़मा, बैरिया, सुदना, पांकी, पाटन, गहरपथरा, कचरवा, पदमा, लेस्लीगंज, सेमरा बरवाडी, तुकबेरा, छतरपुर हरिहरगंज, डालटनगंज शहर, पाटन, मनातू, तरहसी आदि सब स्टेशन में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी.

पिछले कुछ महीनो में पलामू के इलाके में पहली बार रखरखाव कार्य के लिए बिजली की सप्लाई काटी जा रही है. गर्मी की शुरुआत होने से पहले यह बिजली विभाग का पहला मेंटेनेंस कार्य है. बिजली सप्लाई बंद रहने से लातेहार के बरवाडीह का इलाका प्रभावित होगा. बिजली बंद रहने से करीब 22 से 25 लाख की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित रहेगी.

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान बिजली काटे जाने से छात्रों को भी परेशानी हो सकती है. बिजली कटने से पानी की सप्लाई भी प्रभावित होगी एवं कृषि कार्य भी प्रभावित होगा. लेकिन यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में बिजली की समस्या से बचा जा सके. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सह उपमहाप्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि ग्रिड में मेंटेनेंस के कारण बिजली काटी जा रही है.

Read more

Local News