Sunday, March 23, 2025

पलामू में मालगाड़ी से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, रात 2:45 बजे कैसे हुआ हादसा?

Share

पलामू में एक बाइक सवार युवक की मौत मालगाड़ी से टकराने से हो गयी. वह रेड़मा ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे पटरी से अपनी बाइक पार कर रहा था, 

पलामू शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग के पार करने के दौरान बाइक सवार युवक मालगाड़ी से टकरा गया गया. जिससे 20 वर्षीय कंचन कुमार राज की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात्रि 2:45 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी मुगलसराय से बरवाडीह की ओर जा रही थी. मृतक युवक जीएलए कॉलेज के पास का रहनेवाला था.

मुगलसराय से बरवाडीह की ओर जा रही था मालगाड़ी

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ट्रेन मुगलसराय से बरवाडीह की ओर जा रही थी, इसी क्रम में रेड़मा ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे पटरी से युवक बाइक पार करने की कोशिश कर रहा था. उसी वक्त उसकी मोटर साइकिल पोल संख्या 286/6 के पास मालगाड़ी से टकरा गयी. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. तत्काल 108 एंबुलेंस पर कॉल किया गया. लेकिन 108 एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों के द्वारा टेंपो से घायल युवक को एमएमसीएच भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

युवक की बाइक क्षतिग्रस्त

बाइक नंबर (जेएच 03 एच 8691) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दो ट्रैक के बीच युवक की बाइक फंसी हुई है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मृतक युवक के परिजन सूचना मिलते ही अस्पताल में पहुंच गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी से किसी भी तरह का दोपहिया वाहन का आने- जाने का रास्ता नहीं है. लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर इतनी रात को वह युवक वहां कैसे पहुंचा. जिससे उसकी बाइक मालगाड़ी से टकरा गयी.

Read more

Local News