पलामूः जिला में छतरपुर थाना क्षेत्र के देवताही में तीन अप्रैल को बकरी बांधने लेकर गोतिया के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद में मां और उसकी दो बेटियों ने मिल कर एक महिला पर हमला किया था. इस हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी, 20 दिनों के बाद जख्मी महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हमले के आरोपी मां और उसकी दोनों बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल देवताही में 3 अप्रैल की शाम शांति देवी नामक महिला एवं उसकी बहन खूंटे से बकरी को बांध रही थी. इसी क्रम में गोतिया के फूलमनिया देवी और उसकी दो बेटी रंजू एवं अंजू कुमारी से विवाद हुआ था. आरोप है कि इसी विवाद में फूलमनिया देवी और उसकी बेटियों ने पीढ़ा (लकड़ी की बनी हुई वस्तु जिस पर लोग बैठते हैं) से हमला किया था. इस हमले में शांति देवी को गंभीर रूप से चोट लगी थी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 24 अप्रैल को शांति देवी की मौत हो गई.
पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए फूलमनिया देवी और उसके दो बेटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुराने समय से जमीन का विवाद चल आ रहा है. घटना के दिन बकरी बांधने के दौरान विवाद शुरू हुआ था. यह विवाह जमीन को लेकर ही था. इसी विवाद में शांति देवी पर हमला हुआ था बाद में उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.