Saturday, April 19, 2025

पलामू में प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने पति संग मिलकर प्रेमी की हत्या करवा दी. हालांकि पुलिस खुलासा करते हुए आरोपी को धर दबोचा.

Share

पलामूः प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी के खिलाफ खौफनाक साजिश रची. पहले प्रेमिका ने प्यार से अपने प्रेमी को बुलाया और फिर अपने पति से प्रेमी की गोली मार कर हत्या करवा दी. हालांकि पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

21 जून 2023 को पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के देवगन जंगल से मृत्युंजय साह नाम के युवक का शव बरामद हुआ था. मृत्युंजय साह की गोली मार कर हत्या की गई थी. मृत्युंजय साह बिहार के सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार का रहने वाला था. वह अपने घर मे प्लांट में नौकरी करने की बात बोल कर निकला था.

पलामू पुलिस ने दो वर्षों के बाद मृत्युंजय साह हत्याकांड का खुलासा किया है. मृत्युंजय साह की हत्या के आरोप में पलामू पुलिस ने बिहार में औरंगाबाद के पिपरा बगाही के रहने वाले अमित मेहता उर्फ धर्मेंद्र मेहता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक अमित मेहता की पत्नी अनीता देवी से मृत्युंजय साह की दोस्ती थी. दोनों अक्सर फोन पर बात करते थे. इस बात की जानकारी अमित मेहता को हुई. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को बात करने से मना किया था. बाद में मृत्युंजय साह लगातार बात करने का दबाव बना रहा था. इससे तंग आकर अमित मेहता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मृत्युंजय साह की हत्या की योजना तैयार की.

मृत्युंजय को पहले लिया विश्वास में लिया, प्रेमिका ने स्टेशन पर किया था रिसीव

पुलिस के अनुसार साजिश रचने के बाद अमित मेहता ने अपनी पत्नी अनीता से मृत्युंजय साह को बिहार के डेहरी में बुलवाया. डेहरी में अनीता ने मृत्युंजय को रिसीव किया था. दोनो बस से छत्तरपुर थाना क्षेत्र देवगन पहुंचे थे. बाद में अमित मेहता ने मृत्युंजय साह की गोली मार कर हत्या कर दी. इस हत्याकांड की जांच में छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव, इंस्पेक्टर द्वारिका राम, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद और मामले का अनुसंधान कर रहे निर्मल कुमार सिंह शामिल थे.

‘अमित और मृत्युंजय के बीच राजस्थान में दोस्ती हुई थी. इसी दोस्ती में मृत्युंजय का अमित के पत्नी के साथ प्रेम संबंध हो गया था. घटना के दिन मृत्युंजय को बुलाया गया था. घटना के दिन मृत्युंजय और अमित के बीच बहस हुई थी. इसी बहस के बाद मृत्युंजय को गोली मारी गई थी. हत्या में इस्तेमाल हथियार का सप्लाई करने वाले व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है’- राकेश कुमार, एएसपी, पलामू

Palamu murder case

Read more

Local News