पलामूः जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक लेबर सप्लायर ने मजदूर के घर पर हथियार को लहराया है. लेबर सप्लायर शराब के नशे में था. पुलिस ने लेबर सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके हथियार को भी बरामद कर लिया है. लेबर सप्लायर की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के केरकी के बरहमनवा गांव के उपेंद्र लोहार के रूप में हुई है.
दरअसल उपेंद्र लेबर सप्लायर का काम करता है, गांव के ही रहने वाले एक मजदूर ने उससे 50 हजार रुपए लिए थे. लेकिन मजदूर के घर में एक मौत हुई थी, जिसके बाद वह दो दिन बाद काम पर जाने की बात कही थी. इसी बात से नाराज होकर उपेंद्र हथियार के साथ मजदूर के घर के पास गया था और हथियार को लहरा रहा था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार लहराने के आरोपी उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि शराब के नशे में उपेंद्र हथियार लहरा रहा था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई है कि पाटन के रहने वाले हथियार के तस्करों से 13 हजार रुपए में उपेंद्र ने हथियार को खरीदा था.
पुलिस हथियार सप्लाई करने वालों के खिलाफ भी अभियान चला रही है और उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. पूछताछ में अन्य बातों की भी जानकारी मिली है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.