Saturday, March 22, 2025

पलामू में पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. घटना नावाबाजार थाना क्षेत्र की है.

Share

पलामू: आपसी झगड़े के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी. फिर खुदकुशी कर ली. घर से 1 किलोमीटर दूर पति का शव मिला. घटना नावाबाजार थाना क्षेत्र के ईटको गांव की है. पुलिस के मुताबिक पति ने पहले पत्नी की हत्या की और बाद में खुद भी सुसाइड कर लिया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस यह पता लगा रही है कि घटना की असल वजह क्या रही है.

नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि ईटको में महिला की हत्या उसके पति ने कर दी थी. जबकि पति उपेंद्र पासवान का शव घर से कुछ दूरी पर मिला.पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुद आत्महत्या की है.

महिला की हत्या देर रात हुई है और शुक्रवार को उपेंद्र पासवान का शव मिला है. जिस जगह से उपेंद्र पासवान का शव बरामद हुआ है, वहां से उसके घर की दूरी करीब एक किलोमीटर है. पुलिस के अनुसार मृतक की एक बच्ची है और उसका घर सुनसान इलाके में है. दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था. अब पुलिस मामले की जांच कर सच पता करने में जुटी है.

‘पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. दोनों के बीच घरेलू विवाद हुआ था, इसी कारण यह घटना घटी है. पति-पत्नी गुरुवार को रिश्तेदार के घर से वापस लौटे थे. गुरुवार की दोपहर दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई होगी:‘ नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार

Read more

Local News