पलामूः जिले के पांकी थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सभी के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म एवं एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक को भी जब्त किया है.
दरअसल बुधवार को पांकी के इलाके में एक नाबालिग खेल रही थी, इसी दौरान एक युवक नाबालिग को अपने साथ ले गया था. युवक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे थे, इसी बीच परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे. परिजन एवं ग्रामीणों को देखने के बाद आरोपी फरार हो गए थे.
पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और घटनास्थल से शराब की बोतल समेत कई सामग्री को बरामद किया है. पीड़िता की मौसी के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.
पूरे मामले में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्रवाई के लिए पांकी इंस्पेक्टर पूनम तोपनो के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी को लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा मॉनिटर कर रहे थे. एसआईटी ने छापेमारी करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं दाऊद इब्राहिम उर्फ दाउद अंसारी, मो आसिफ सदाब उर्फ लडन अंसारी, आरिफ अंसारी और नेजाम अंसारी.