Saturday, March 15, 2025

पलामू में दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया.

Share

पलामू: जिले के हुसैनाबाद में जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग पर गम्हार बिगहा इलाके में हुई सड़क हादसा हो गया. जहां एक बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार 37 वर्षीय शशि रंजन मेहता की मौके पर ही मौत हो गई. वह होली खेलकर संदहा गांव से जपला आ रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना शुक्रवार की रात की है. घटना के बाद होली का त्योहार मातम में बदल गया.

घटना के बाद पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह शव के साथ जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पूर्व विधायक ने कहा कि आए दिन तेज रफ्तार हाइवा ट्रैक्टर व चार पहिया वाहन बाइक सवारों को रौंद कर फरार हो जाते हैं. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के अलावा कुछ नहीं करती. उन्होंने इस घटना में दोषी बाइक चालक पर कार्रवाई करने व मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.

जाम स्थल पर अंचलाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि जपला-छतरपुर पथ पर तीन जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है. मानक के अनुरूप स्पीड ब्रेकर बनाये जायेंगे.

थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि दो बाइक की टक्कर से यह घटना हुई है. दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया है. दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज मेदिनीनगर में चल रहा है. उसके बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया है. पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से ही दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है.

Read more

Local News