पलामू: मेदिनीनगर में 10 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. कैंडल मार्च में शामिल भीड़ अस्पताल की ओर बढ़ रही थी. भीड़ घटना के आरोपियों को सजा देना चाहती थी. जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस ने पूरी भीड़ को रास्ते में ही रोक लिया. वरीय पुलिस अधिकारियों और लोगों के समझाने के बाद भीड़ शांत हुई और वापस लौट गई.
दरअसल, दो अप्रैल को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय नाबालिग की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. नाबालिग के पड़ोस में रहने वाले टिंकू शर्मा पर घटना का आरोप लगा था. स्थानीय लोगों ने आरोपी की बुरी तरह पिटाई भी की थी. जिसके बाद टिंकू शर्मा को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टिंकू शर्मा का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है.
शुक्रवार को लोगों ने पीड़िता के घर के पास कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान भीड़ अस्पताल की ओर बढ़ने लगी. भीड़ आरोपी को खुद ही सजा देना चाहती थी. जिसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव कर भीड़ को रोका. कैंडल मार्च में शामिल कुछ लोगों ने भी भीड़ को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ और भीड़ वापस लौट गई.
मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने हंगामे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.