पलामू जिले में ट्रक और ऑटो की टक्कर में महिला और एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि पांच यात्री घायल हो गए. इनमें तीन यात्रियों की हालत नाजुक है.
झारखंड के पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के शंखा-गढ़वा एनएच-39 बाईपास हाइवे मुख्य पथ पर गुरहा कोयल नदी पुल पर एक ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें महिला और एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि पांच यात्री घायल हो गए. इनमें तीन यात्रियों की हालत नाजुक है. सड़क दुर्घटना आज रविवार की दोपहर में हुई है. सभी घायलों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है.
लेन बदलने के दौरान हुआ हादसा
पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ गांव के एक ही परिवार के सात लोग ऑटो से बेलचंपा से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच लेन बदलने के दौरान एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो पलट गया. दादी-पोते की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गए. तीन की हालत गंभीर है.
दादी-पोते की मौत, तीन की हालत नाजुक
सड़क हादसे में लालगढ़ ग्राम पंचायत निवासी अशोक चौधरी की पत्नी जगवती देवी (62 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं अशोक चौधरी के सात वर्षीय पोते की मौत हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में हो गयी. इस तरह सड़क हादसे में दादी-पोते की मौत हो गयी. ऑटो में सवार पांच और लोग घायल हो गए. इनमें तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.