घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है.
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत झरगाड़ा गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना आज (मंगलवार) सुबह की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान झरगाड़ा गांव निवासी सुदामा बैठा के 38 वर्षीय पुत्र सुनील बैठा के रूप में हुई है.
खेत में गिरा हुआ था बिजली तार
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि आज सुबह सुदामा खेत जाने के लिए घर से निकला था. खेत में बिजली प्रवाहित एलटी तार टूटकर गिरा हुआ था. जिसकी चपेट में आने से वह पूरी तरह झुलस गया. खेत के आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में तत्काल उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर हुसैनाबाद पुलिस अस्पताल पहुंची. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग
घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है. समाजसेवी कृष्णा बैठा ने सरकार से आपदा प्रबंधन राहत कोष से मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.