Sunday, May 4, 2025

पलामू में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने आरोपी को बंधक बना लिया.

Share

पलामू: जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में बिहार के रहने वाले एक पोकलेन ड्राइवर ने आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने पोकलेन ड्राइवर को बांधकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. ड्राइवर को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया

दरअसल बिश्रामपुर के इलाके में मुसिखाप से नावाबाजार तक रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य में शामिल कंपनी ने एक कैम्प बनाया है. आरोप है कि ड्राइवर राहुल सिंह ने कैम्प के बगल से गुजर रही एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर दिया. नाबालिक ने पूरी घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दी. जिसके बाद नाराज ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बिश्रामपुर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची थी और आरोपी को ग्रामीणों से छुड़ाया. बाद में पुलिस टीम आरोपी को इलाज के लिए पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया. आरोपी बिहार के वैशाली का रहने वाला है. बिश्रामपुर के थाना प्रभारी सौरभ कुमार चौबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. आरोपी राहुल सिंह रोड निर्माण के कार्य में शामिल था.

Read more

Local News