पलामू: पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों दोस्त फरार हो गए हैं. मृतक मजदूर की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के तालापाड़ा निवासी रविंद्र भुइयां के रूप में हुई है. मृतक रविंद्र चैनपुर के ईटको इलाके में ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था.
दरअसल, रविवार को रविंद्र भुइयां के परिजनों ने चैनपुर थाने में उसके लापता होने की सूचना दी थी. उसके लापता होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी और लापता मजदूर की तलाश कर रही थी. इसी बीच सोमवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के इलाके में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ.
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि मृतक व्यक्ति लापता रविंद्र भुइयां ही था. आरोपियों ने ईंट-पत्थर से कूचकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि रविंद्र रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ ईंट भट्ठा से घूमने निकला था. सोमवार को उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि उसके साथियों ने ही उसकी हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हत्या के दोनों आरोपी फरार हैं. फरार दोनों आरोपी लातेहार के मनिका के रहने वाले हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के मुताबिक दोनों आरोपी रविंद्र के साथ ही मजदूरी करते थे.