Monday, March 3, 2025

पलामू में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मोत हो गई.

Share

पलामूः जिला में पिछले 18 घंटे में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 75 को जाम भी कर दिया. सभी शवों का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया गया है.

सोमवार दोपहर पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 75 पर एक ट्रक ने एक महिला समेत तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में सुशीला देवी नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया है.

इस हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 75 को करीब तीन घंटे तक जाम रखा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत किया. ग्रामीणों को समझने के बाद रोड जाम हटाया गया. मृतक सुशीला देवी पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ी गांव की रहने वाली थी.

नेशनल हाईवे 98 पर हादसा

इसके अतिरिक्त रविवार की रात पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 98 पर हुए सड़क हादसे में प्रकाश मिर्धा नामक मजदूर की मौत हो गई. प्रकाश हजारीबाग का रहने वाला था और छतरपुर में एक भवन निर्माण कर में मजदूरी का कार्य कर रहा था.

नेशनल हाईवे 98 पर एक बस ने उस मजदूर को टक्कर मारी थी. बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ के इलाके में हुए सड़क हादसे में 23 वर्षीय तस्लीम मियां की मौके पर ही मौत हो गई. तस्लीम मियां बाइक से सड़क पर जा रहे दो राहगीरों को टक्कर मारने के बाद खुद दुर्घटना का शिकार हो गए और अपनी जान से हाथ धो बैठे.

Read more

Local News