Monday, March 10, 2025

पलामू में अनोखा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. अब ये नवविवाहित जोड़ा थाना पहुंच गया है. ऐसा क्यों??????

Share

पलामूः दो लड़कियों की आपस की प्रेम कहानी शादी रिश्तों में बंध गई है. दो लड़कियों ने प्रेम संबंध के बाद आपस में शादी कर ली है. एक लड़की खुद को पति बता रही है जबकि दूसरी लड़की खुद को पत्नी बता रही है. ये पूरा मामला पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र का है.

दरअसल 25 वर्षीय लड़की के मोहल्ले की रहने वाली एक 21 वर्षीय लड़की के साथ दोस्ती हुई. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने आपस में शादी रचाने का फैसला किया और फरवरी के महीने में दोनों रामगढ़ के एक धार्मिक स्थल पर गई थी और शादी कर ली.

शादी करने के बाद एक लड़की ने अपने बाल कटवा कर लड़के का रूप धारण कर लिया. सोमवार को एक लड़की के परिजनों को शादी की कहानी पता चल गई. लड़की के परीजन अपनी बेटी को वापस लेने के लिए मौके पर पहुंचे. परिजनों को देख खुद को पति बताने वाली लड़की गुहार लगाते हुए टाउन महिला थाना पहुंची.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कियों को थाना ले आई है. दोनों लड़कियों से महिला थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है. खुद को पति बताने वाली लड़की ने कहा कि परिवार के लोग ताना मारते थे कि वह उसका पति है. दोनों के बीच प्यार था और वे तानों से परेशान थे. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.

इस घटना को लेकर टाउन महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने बताया कि दोनों लड़कियों के बीच शादी का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है. दोनों को थाना लाया गया है, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

Read more

Local News