Thursday, March 20, 2025

पलामू पुलिस विकास तिवारी को रिमांड पर लेकर गैंगस्टर भरत पांडेय और दीपक साव हत्या मामले में पूछताछ करेगी.

Share

पलामूः कोयलांचल के कुख्यात डॉन विकास तिवारी को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. विकास तिवारी को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से अनुमति मिल गई है. दरअसल दो महीने पहले पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में हुए गैंगवार में गैंगस्टर भरत पांडेय और दीपक साव की हत्या हुई थी. दोनों ही पांडेय गिरोह का संचालन करते थे.

कोयलांचल के इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में भरत और दीपक मारे गए थे. भरत के परिजनों ने कुख्यात डॉन विकास तिवारी समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. पलामू पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कोयलांचल के दो चर्चित चेहरों को भी गिरफ्तार किया था. अब पलामू पुलिस दोहरे हत्याकांड के नामजद आरोपी विकास तिवारी को रिमांड पर लेने वाली है.

चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में विकास तिवारी को रिमांड पर लिया जाना है. कोर्ट से इसकी अनुमति मिल गई है. रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की जाएगी. दरअसल पलामू पुलिस गैंगवार के मामले में एसआईटी का भी गठन किया है.

एसआईटी में सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद समेत एक दर्जन के करीब पुलिस अधिकारी शामिल हैं. एसआईटी इस मामले में अब तक रामगढ़, हजारीबाग, रांची समेत कई इलाकों में छापेमारी कर चुकी है. दोहरे हत्याकांड और गैंगवार से जुड़े हुए मामले में पुलिस को कई बैंक खातों की जानकारी भी मिली है, जिसका डिटेल खंगाला जा रहा है.

Read more

Local News