Wednesday, April 2, 2025

पलामू पुलिस ने लूट करने जा रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी उत्तर प्रदेश और बंगाल में सक्रिय रहे हैं.

Share

पलामू: पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश का एक गैंग पलामू में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण उनका प्लान कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस ने 3 इंटर स्टेट लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई इलाकों में लूट करने के लिए सक्रिय रहे हैं. जबकि गिरोह के कई सदस्य पश्चिम बंगाल के दमदम और अलीपुर जेल में कैद हैं.

दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की गैंग पलामू के मेदिनीनगर में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी सूचना के आधार पर पलामू पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र से तीन लुटेरों को दबोचा है. गिरफ्तार लुटेरों में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के शंकरगढ़ के शत्रुघ्न पांडेय, पलामू के चैनपुर के लादी के रहने वाले पुरूषोत्तम कुमार, सतीश चंद्रवंशी का नाम शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली समेत कई सामग्री को बरामद किया है.

बंगाल में रची लूट की साजिश, उत्तर प्रदेश से बुलाए गए अपराधी

पलामू में गोल्ड लूटने की योजना बंगाल में तैयार की गई थी. एक इंटरस्टेट गैंग से जुदा हुए कई अपराधी बंगाल की जेल में बंद हैं. गिरोह से जुड़े हुए कई लोग पलामू में रहते थे. सभी मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. लूट को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश से अपराधियों को बुलाया गया था. घटना को अंजाम देने से पहले रैकी की गई थी.

छापेमारी अभियान में मेदिनीनगर टाउन थाना और चैनपुर थाना की पुलिस शामिल थी. सभी अपराधी पलामू के चैनपुर के रानीताल डैम के इलाके में एकजुट थे. इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी करके सभी को गिरफ्तार किया है.

मेदिनीनगर में एक बड़े सोने की दुकान में लूट की योजना थी. समय रहते पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपियों का तैयार प्लान ध्वस्त कर दिया. वही अपराधियों का संबंध उत्तर प्रदेश और बंगाल से है‘. -श्रीराम शर्मा, चैनपुर थाना प्रभारी.

PALAMU POLICE ARRESTED 3 ACCUSED

Read more

Local News