पलामू: जिले में सरस्वती पूजा, महाशिवरात्रि, होली समेत अन्य त्योहारों को लेकर जिला पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. त्योहार को लेकर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. जिले में विभिन्न त्योहारों को लेकर रविवार को पलामू पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल सह रायट कंट्रोल ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांशु शुक्ला, डीएसपी राजीव रंजन, राजेश यादव समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
मॉक सह रायट कंट्रोल ड्रिल में पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान भीड़ से निपटने के तरीकों का अभ्यास किया गया. अभ्यास में पुलिस ने लाठीचार्ज किया, फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान पुलिस ने चिली ग्रेड, रायट कंट्रोल व्हीकल, एंबुलेंस का भी प्रयोग किया.
आईपीएस दिव्यांशु शुक्ला ने बताया कि विभिन्न त्योहारों को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. मॉक ड्रिल के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि पुलिस पूरी तरह तैयार है. आईपीएस दिव्यांशु ने बताया कि त्योहारों के दौरान लोगों को सुरक्षित माहौल दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल से पहले जवानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद जवानों को मॉक ड्रिल में शामिल किया गया. पलामू पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल के लिए पुलिस के पास सभी तरह के उपकरण मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. पलामू पुलिस ने विभिन्न पर्व-त्योहारों को लेकर विभिन्न इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की है.