बीते 17 मई को टीएसपीसी नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल सब जोनल कमांडर गौतम यादव को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उग्रवादी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश जिले के वाराणसी से हुई है. वाराणसी के एक निजी अस्पताल में वह अपना इलाज करवा रहा था.
पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते 17 मई को टीएसपीसी उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल सब जोनल कमांडर गौतम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उग्रवादी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश जिले के वाराणसी से हुई है. घायल गौतम वाराणसी के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था.
पीसी उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. 10 लाख के इनामी उग्रवादी शशिकांत और गौतम के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ में टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर गौतम यादव को गोली लगी थी. मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में वह फरार हो गया था. इसी बीच पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि घायल नक्सली उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किसी निजी अस्पताल में इलाजरत है.
पुलिस की कस्टडी में चल रहा गौतम का इलाज
इसके बाद एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर वाराणसी भेजा गया, जहां एक अस्पताल से सब जोनल कमांडर गौतम यादव को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस की कस्टडी में उसका इलाज चल रहा है. मुठभेड़ के दौरान नक्सली को पेट में गोली लगी थी.
