Friday, April 4, 2025

पलामू के छतरपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.

Share

पलामू: मेदिनीनगर औरंगाबाद एनएच 98 मुख्य मार्ग पर रुदवा गांव में गुरुवार की रात बोलेरो और बाइक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

घायल युवक को इलाज के लिए छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र स्थित मेदिनीनगर औरंगाबाद हाईवे पर दो वाहनों में टक्कर हो गई. बोलेरो मेदिनीनगर की ओर जा रही थी जबकि बाइक सवार छत्तरपुर की ओर आ रहे थे. तभी थाना क्षेत्र स्थित रुदवा के बराही गांव के मुख्य मार्ग पर दोनों वाहनों में टक्कर हो गई.

छतरपुर थाने के एसआई मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वे थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव का रहने वाले हैं. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. बोलेरो चालक वाहन छोड़कर भाग गया. इस दौरान बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Read more

Local News