पलामू: झारखंड के एक बड़े इलाके में लाइफ लाइन माने जाने वाली ‘पलामू एक्सप्रेस’ का टाइम टेबल बदल गया है. टाइम टेबल बदलने की घोषणा 15 अप्रैल को हुई थी. रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए 10 मई से नए टाइम टेबल से पलामू एक्सप्रेस के चलने की बात कही है.
पलामू एक्सप्रेस का बदला हुआ टाइम टेबल 10 मई से लागू होगा. मालूम हो कि पलामू एक्सप्रेस के टाइम टेबल बदलने को लेकर पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने केंद्रीय रेलवे मंत्री के साथ-साथ रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.
पलामू एक्सप्रेस झारखंड के बरकाकाना से चलकर बिहार के पटना तक जाती है. यह ट्रेन पलामू, गढ़वा, लातेहार के साथ-साथ रांची के एक बड़े इलाके के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. फिलहाल पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से रात 9:35 में खुलती है और डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर रात 12:30 में पहुंचती है. 10 मई से पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से शाम 6:30 बजे खुलेगी और डालटनगंज में रात 10:05 में पहुंचेगी.
10 मई से पलामू एक्सप्रेस का बदला हुआ टाइम टेबल
बरकाकाना 18.30, पतरातू 18.51, राय 19.14 खलारी 19.23 मैक्लूस्कीगंज 19.32, टोरी 19.53, लातेहार 20.38, बरवाडीह 21.31, डाल्टनगंज 22.05, लालगढ़ में 10.43, गढ़वा रोड 23.20, ऊंटरी रोड 23.32, मोहम्मदगंज 23.45, हैदरनगर 23.57, जपला 12:06, नबीनगर 12:24, डेहरी ऑन सोन 1.20 और पटना में सुबह 6:50 में पहुंचेगी.