Friday, April 18, 2025

पलामू आईजी ने सड़क हादसे रोकने के लिए एक नई पहल शुरू की है. सभी थानों को स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर दिया जाएगा.

Share

पलामू: पलामू, गढ़वा और लातेहार के सभी थानों को दो-दो ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही स्पीड गन भी दी जाएगी. नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर काम कर रही है. अब पुलिस नशा कर और हाई स्पीड में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

बैठक में आईजी सुनील भास्कर ने पलामू, गढ़वा और लातेहार के पुलिस अधिकारियों को सड़क हादसे रोकने के लिए कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया हैं. आईजी सुनील भास्कर ने सभी थानों को 2-2 ब्रेथ एनालाइजर और स्पीड गन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं. वाहन चेकिंग में शामिल पुलिस अधिकारियों को आम लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने की भी अपील की गई है.

वहीं, हिट एंड रन के शिकार लोगों को मुआवजा देने के लिए पुलिस की तरफ से पहल की जाएगी. पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवाने की कोशिश की जाएगी. नेशनल और स्टेट हाईवे पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने को कहा गया है ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके.

बता दें कि पलामू के आईजी सुनील भास्कर ने सड़क हादसों के रोकथाम को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में पलामू डीआईजी वाईएस रमेश, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, लातेहार एसपी कुमार गौरव, गढ़वा अभियान एसपी राहुल देव बड़ाईक, मेदिनीनगर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, लातेहार एसडीपीओ संजीव कुमार मिश्रा शामिल थे.

Read more

Local News