बेगूसराय: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर बाबा बागेश्वर के दावे पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग दावे कर रहे हैं कि 55-60 करोड़ अब तक स्नान कर चुके हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि किसने गिनती की है. पप्पू ने सवालिया लहजे में पूछा कि जब मरने वालों की संख्या कोई सही-सही नहीं बता सकता तो फिर नहाने वालों की गिनती कैस हो गई? इस दौरान उन्होंने बाबा बागेश्वर पर आपत्तिजनक बयान भी दिया है.
बाबा बागेश्वर पर भड़के पप्पू यादव: पटना से अपने संसदीय क्षेत्र जाने के दौरान बेगूसराय में मीडिया से मुखातिब होते हुए पप्पू यादव ने कहा कि महाकुंभ हमारी आस्था से जुड़ा है. जहां तक बाबा बागेश्वर की बात है तो वह ऐसे बाबाओं को महत्व नहीं देते हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसे बाबा ‘बंदर’ की तरह हैं, जो उछल-कूदकर बयानबाजी करते रहते हैं. पप्पू ने कहा कि जब बाबा बागेश्वर के मां-बाप पैदा भी नहीं हुए थे, तब से कुंभ चला आ रहा है.
श्रद्धालुओं की संख्या पर पप्पू का सवाल: पप्पू यादव ने कहा कि भारत की आबादी 140 करोड़ की है, जिसमें 23-24 करोड़ लोग जैन, बुद्ध, महावीर, सिख, मुस्लिम और अम्बेडकर वादी विचारधारा के लोग हैं. इसके अलावे 80-85 करोड़ लोग 5 किलो फ्री अनाज खाने वाले लोग हैं, जिसके पास पैसा नहीं होता है. ऐसे में अगर उनमें से एक करोड़ लोग चला भी गया तो क्या 60 करोड़ हो गया. उन्होंने ये भी दावा किया कि साउथ के लोग तो आते ही नहीं हैं, फिर कहां से इतने लोगों के बारे में दावा किया जा रहा है.
“हमको तो समझ में नहीं आता कि आपलोग कौन-आगेश्वर-बागेश्वर की बात करते हैं. जब इसका मां-बाप भी पैदा नहीं हुए थे, तब से कुंभ होता है. इसको क्या पता? ऐसे बाबाओं को हम बंदर कहते हैं. कितने करोड़ कुंभ में चले गए, ये कौन गिन लिया है?”- पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद, पूर्णिया
‘कन्हैया के साथ मिलकर कांग्रेस के लिए करेंगे काम’: बिहार की राजनीति में कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि वह किसी पद की रेस में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी उनको और कन्हैया कुमार को जो भी दायित्व देगी, हम दोनों मिलकर काम करेंगे. पप्पू ने कहा कि हमलोग कोशिश करेंगे कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के विचारों और बिहार को बचाने के लिए उनका ‘हाथ’ बनें. इस दौरान पूर्णिया सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति नरमी भी दिखाई.