Sunday, April 20, 2025

पद्म पुरस्कारों का एलान, अरिजीत सिंह – नंदमुरी बालकृष्ण समेत ये हस्तियां सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाईं 

Share

मुंबई: 25 जनवरी 2025 को गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट जारी की, जिसमें उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी-अपनी फील्ड में बेहतरीन काम किया. ये पुरस्कार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषिक किए गए. फिल्म निर्माता, एक्टर, संगीतकार, सामाजिक कार्यकर्ता इस प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल हुए. बता दें इन पुरस्कारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मार्च-अप्रैल 2025 में राष्ट्रपति भवन में विजेताओं को प्रदान करेंगी.

हर साल की तरह इस साल भी पद्म पुरस्कार तीन कैटेगरी में दिए जाएंगे- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. जिनमें से सात लोगों को पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई, जिसे भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार माना जाता है. वहीं 19 हस्तियों को को पद्म भूषण से और 113 को पद्म श्री से सम्मानित करने का एलान किया गया है. ये सम्मान कला, विज्ञान, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, खेल, जैसे क्षेत्रों में दिए जाते हैं.

  • पद्म विभूषण से सम्मानित हस्तियां
  • प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण से सम्मानित जाएगा. जिनका 2024 में निधन हो गया था. अपने प्रतिष्ठित छठ पूजा गीतों के लिए जानी जाने वाली शारदा सिन्हा को भारतीय संगीत में उनके अतुलनीय योगदान के लिए यह पुरुस्कार दिया गया. मरणोपरांत दिया गया यह सम्मान उनकी विरासत को सेलिब्रेट करता है.
  • मलयालम साहित्य के महानतम लेखकों में से एक एम. टी. वासुदेवन नायर को भी पिछले दिसंबर में उनके निधन के एक महीने बाद पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है.
  • इन हस्तियों को मिला पद्म भूषण
  • नंदमुरी बालकृष्ण- तेलुगु सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए
  • अजित कुमार- तमिल सिनेमा के बेहतरीन एक्टर
  • अनंत नाग- कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज
  • शेखर कपूर- फिल्म मेकर
  • पंकज उदास- लेजेंडरी गजल गायक
  • पद्म श्री से सम्मानित होने वाली हस्तियां
  • अरिजीत सिंह- फेमस प्लेबैक सिंगर
  • रिक्की केज- ग्रैमी अवॉर्ड विनर म्यूजिक कंपोजर
  • ममता शंकर- एक्टर और डांसर
  • जसपिंदर नरुला-प्लेबैक सिंगर
  • शोभना चंद्रकुमार- मलयालम और तमिल सिनेमा की दिग्गज एक्टर, भरतनाट्यम में कुशल
  • इनके अलावा 113 हस्तियों को इस साल पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित करने का एलान किया गया है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पद्म पुरुस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और उनका जश्न मनाने पर गर्व है. उनका समर्पण और दृढ़ता वास्तव में प्रेरणादायक है. प्रत्येक पुरस्कार विजेता कड़ी मेहनत और जुनून का पर्याय है जिन्होंने कई लोगों के जीवन को रोशनी दी है. ये हस्तियां हमें निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का मूल्य सिखाती हैं.

Read more

Local News