Friday, April 4, 2025

पत्नी फोन पर किसी और से करती थी बात, शक के चलते पति ने ले ली जान

Share

दुमका में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी और से बात करती है.

दुमका : छह दिन पूर्व दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के असना गांव के समीप द्वारिका नदी के किनारे एक 16-17 वर्षीय नाबालिग लड़की लुतिका हांसदा का शव बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों ने मृतका के पति चंदन टुडू पर हत्या का आरोप लगाया थ, जो रानीश्वर थाना क्षेत्र के दिगलपहाड़ी गांव का रहने वाला है. दोनों की शादी नवम्बर 2024 में हुई थी. डेड बॉडी बरामदगी के बाद थाना प्रभारी अमित लकड़ा के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम का गठन किया था. पुलिस की इस टीम के द्वारा आरोपी पति चंदन टुडू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया गया.

पति को था शक पत्नी फोन पर दूसरे से करती है बातचीत

दरअसल, पति चंदन टुडू को शक था कि उसके गांव से थोड़ी ही दूर पर स्थित दूसरे गांव के एक युवक के साथ उसकी पत्नी लुतिका मोबाइल पर बातचीत करती है. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद भी हुआ. जबकि लुतिका और वह युवक दोनों इससे इनकार करते थे.

लुतिका की हत्या के 02 दिन पूर्व भी चंदन टुडू और उस युवक के बीच काफी विवाद हुआ तो उसे युवक और उसके घर वालों ने चंदन टुडू की पिटाई भी कर दी. इस बात को लेकर चंदन ने अपनी पत्नी से काफी झगड़ा किया और कहा कि तुम्हारी वजह से यह सब हो रहा है. इसी विवाद के दो दिनों बाद लुतिका का असना गांव के समीप द्वारिका नदी के किनारे डेडबॉडी बरामद किया गया. मृतका के मायके वालों के आवेदन पर चंदन टुडू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.

इस पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि हत्या के आरोपी चंदन टुडू को गिरफ्तार किया गया है. उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी गैर लड़के से फोन पर बात करती है. इसी को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद था और इसी दौरान क्रम में यह घटना घट गई. चंदन टुडू को जेल भेज दिया गया है.

Husband Killed wife

Read more

Local News