उलीडीह थाना क्षेत्र के हयात नगर में गुरुवार को 95 लाख रुपये के गहनों की चोरी का मामला सामने आया, लेकिन पुलिस की तत्परता से महज दो घंटे में इसका खुलासा हो गया.
उलीडीह : 95 लाख के गहनों की चोरी का मामला निकला फर्जी, पुलिस ने दो घंटे में किया उद्धभेदन
Jamshedpur News :
उलीडीह थाना क्षेत्र के हयात नगर में गुरुवार को 95 लाख रुपये के गहनों की चोरी का मामला सामने आया, लेकिन पुलिस की तत्परता से महज दो घंटे में इसका खुलासा हो गया. यह मामला पूरी तरह से फर्जी निकला. जांच में पता चला कि मकान मालिक मो. इकलाक की पत्नी नाजरा परवीन ने पति के इलाज के लिए गहनों को बंधक रख दिया था और इसकी जानकारी तक अपने पति को नहीं दी. फिर चोरी की झूठी कहानी गढ़ी. गुरुवार दोपहर इकलाक ने पुलिस को सूचना दी कि रात में चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर 95 लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली. सूचना मिलते ही उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पूछताछ के दौरान इकलाक और उनकी पत्नी नाजरा ने चोरी की घटना की जानकारी दी, लेकिन उनके बयान आपस में मेल नहीं खा रहे थे.
शक के आधार पर पुलिस ने बरती सख्ती तो खुला राज
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि घर में किसी भी दरवाजे या अलमारी का ताला टूटा हुआ नहीं था, न ही कुंडी पर किसी तरह के निशान थे. शक होने पर पुलिस ने नाजरा परवीन से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चोरी की झूठी कहानी बनाने की बात कबूल की. नाजरा ने बताया कि उसके पति इकलाक की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी. इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने 2021 से ही धीरे-धीरे गहनों को बंधक रखना शुरू कर दिया था. इस बारे में उसने इकलाक को जानकारी नहीं दी थी.
हयात नगर के रहने वाले मो. इकलाक ने घर से करीब 95 लाख रुपये के गहने की चोरी होने की सूचना दी थी. छानबीन के दौरान मामला फर्जी निकला. इस संबंध में इकलाक ने थाना में लिखित आवेदन दिया है कि गहने को बंधक रखने की जानकारी पत्नी ने नहीं दी थी. इस कारण से उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी थी. चोरी का मामला पूरी तरह से फर्जी है.
कुमार अभिषेक, थाना प्रभारी, उलीडीह.B