Sunday, May 25, 2025

पटना SSP का वायरलेस मैसेज भी हुआ इग्नोर, अंधाधुंध गोलीबारी करके बोरिंग रोड से भाग निकले अपराधी

Share

पटना के बोरिंग रोड में शनिवार की शाम को नकाबपोश अपराधी स्कॉर्पियो से पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग की. एसएसपी ने वायरेल से मैसेज प्रसारित किया लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया और अपराधी भाग गए.

बोरिंग केनाल रोड पटना का बेहद भीड़-भाड़ वाला पॉश इलाका है जो श्रीकृष्णापुरी थाने के अंतर्गत आता है. शनिवार की शाम को यहां काले रंग की एक बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो पर सवार होकर बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी किए. उधर से गुजर रहे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने उनका पीछा किया. लेकिन बदमाश भाग गए. हैरान करने वाली बात यह है कि पटना के एसएसपी ने वायरलेस पर पुलिसकर्मियों को सतर्क भी किया लेकिन उनके आदेश का भी कुछ असर नहीं हुआ. अब लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है.

एसएसपी के मैसेज को किया गया इग्नोर

दरअसल, जब बदमाश फायरिंग कर रहे थे तो एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद वहीं से गुजर रहे थे. उन्होंने बदमाशों को खदेड़ा. उनके बॉडीगार्ड ने गोली चलायी और बदमाशों की स्कॉर्पियो के चक्के को पंचर करने की कोशिश की. जब पटना के एसएसपी अवकाश कुमार को इसकी जानकारी मिली तो वायरलेस पर उन्होंने मैसेज भी जारी किया. लेकिन उसके बाद भी उस संदेश को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया और एक्शन नहीं लेने और समय पर घेराबंदी नहीं होने के कारण अपराधी आसानी से फरार हो गए.

IPS स्वीटी सहरावत सौंपेंगी जांच रिपोर्ट

बदमाश जिस भी रास्ते से भागे, उस इलाके में कई ट्रैफिक पुलिस पोस्ट, गश्ती टीम की ड्यूटी लगी हुई थी. उसके बाद भी किसी ने ब्लैक कलर की उस स्कॉर्पियो को पकड़ने की कोशिश नहीं की. इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी मध्य स्वीटी सहरावत को दे दी गयी है. लापरवाही के हर बिंदु पर जांच करके उन्हें अपनी रिपोर्ट आज ही एसएसपी को सौंपनी है. कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है.

रात 10 बजे लगी थानेदारों की क्लास

एसएसपी ने शनिवार की रात 10 बजे इमरजेंसी बैठक भी बुलायी. श्रीकृष्णापुरी व आसपास के थानेदारों की क्लास इस बैठक में लगी और यह सवाल भी किया जब वायरलेस पर उन्होंने मैसेज छोड़ा तो उसके बाद भी घेराबंदी क्यों नहीं हुई?

लापरवाह पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड

एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि उन्होंने खुद वायरलेस पर मैसेज फ्लैश किया. अगर उसी समय कार्रवाई होती तो बदमाश पकड़े गए होते. इस पूरे मामले में लापरवाही सामने आयी है. लापरवाह पुलिसकर्मियों की पहचान की गयी है. उन्हें सस्पेंड किया जाएगा.

Table of contents

Read more

Local News