Wednesday, May 14, 2025

पटना हाइकोर्ट में चपरासी की नौकरी देने के नाम पर 50 लाख रुपये ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

Share

पटना हाइकोर्ट में चपरासी की नाैकरी देने का झांसा देकर 50 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर काे पुलिस ने गिरफ्तार किया. काेतवाली थाने की पुलिस ने उसे मसाैढ़ी से गिरफ्तार किया.

पटना: पटना हाइकोर्ट में चपरासी की नाैकरी देने का झांसा देकर 50 लाख की ठगी करने वाले शातिर सुभाष चंद्र काे पुलिस ने गिरफ्तार किया. काेतवाली थाने की पुलिस ने उसे मसाैढ़ी से गिरफ्तार किया. उसके ठिकाने से कई अभ्यर्थियाें के कागजात व अन्य दस्तावेज मिले हैं. पटना हाइकाेर्ट के डिप्टी रजिस्टार जय कुमार सिंह ने मामला सामने आने के बाद काेतवाली थाने में दाे साल पहले केस दर्ज कराया था. इसमें भागलपुर के सिंटू व श्रवण काे भी आरोपित बनाया था. इन्हीं तीनाें ने फर्जी नियुक्ति पत्र बना कर 10 युवकाें से 50 लाख की ठगी की.

औपबंधिक पर बहाल दो कर्मियों के साथ मिल कर की ठगी

काेतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि करीब 50 लाख की तीनाें ने ठगी की है. सिंटू की माैत हाे गयी है, जबकि श्रवण फरार है. सिंटू व श्रवण दाेनाें पटना हाइकाेर्ट में औपबंधिक पर क्लर्क बहाल थे. इन्हीं दाेनाें ने छाेटे-माेटे काम के लिए सुभाष चंद्र काे रखा था. इसके लिए दोनों कुछ खर्च भी सुभाष को देते थे. वहां फाेटाे स्टेट समेत अन्य काम किया करता था. उसी दाैरान हाइकाेर्ट में चपरासी की बहाली निकली. सिंटू व श्रवण ने फर्जी नियुक्ति पत्र बनाया. सुभाष ने क्लाइंट खाेज कर लाया. सभी से पांच-पांच लाख रुपये लेकर उन्हें फर्जी नियुक्त पत्र दे दिया. जब पांचों ज्वाइंनिंग के लिए पहुंचे तो खुलासा हुआ.

Read more

Local News