पटना : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना-नई दिल्ली रूट पर भीड़ को कम करने और यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई है.
पटना : बिहार में वंदे भारत ट्रेनों की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए रेलवे जल्द ही बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने की तैयारी में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना-नई दिल्ली रूट पर भीड़ को कम करने और यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. इससे बिहार के लोगों को तो फायदा होगा ही साथ ही उत्तर प्रदेश के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यूपी के कानपुर-प्रयागराज से गुजरते हुए नई दिल्ली जाएगी.

यह हो सकता है रूट
रेलवे सूत्रों की मानें तो इस नई वंदे भारत ट्रेन को रेलवे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा होते हुए पटना तक के लिए चला सकता है. वहीं, वापसी में भी यहीं रूट अपनाया जाएगा. इस रूट पर चलाने से वंदे भारत और लोगों दोनों को फायदा मिलेगा. दरअसल, इस रूट पर वंदे भारत को सबसे ज्यादा यात्रियों के मिलने की संभावना है. वहीं, लोगों को टिकट के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा.
क्या हो सकती है टाइमिंग?
रिपोर्ट के मुताबिक, इस वंदे भारत ट्रेन को नई दिल्ली से सुबह 8:25 बजे रवाना किया जाएगा. इसके बाद यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, मुगलसराय, बक्सर और आरा होते हुए रात करीब 8 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन पटना से रात करीब 7 बजे चलेगी, जो नई दिल्ली अगली सुबह 7:30 बजे तक पहुंचेगी. हालांकि, अभी ये अनुमानित टाइमिंग है. रेलवे ने इसपर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. यानी की यह ट्रेन पटना से नई दिल्ली की दूरी 12 घंटे में पूरा करेगी. फिलहाल पटना से नई दिल्ली पहुंचने में करीब 17 से 18 घंटे का समय लगता है. ट्रेनों में भीड़ के चलते यह सफर और मुश्किल भरा हो जाता है.