पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर उपद्रवियों ने AC डिब्बों पर पत्थरबाजी की है. इस घटना में कई एसी बोगी के शीशे टूट गए है. इसके साथ कई यात्रियों की गंभीर चोटें आयी
पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन(13350) पर बुधवार को उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की, जिसमें एसी डिब्बों के कई शीशे तोड़ डाले. अचानक हुई पत्थरबाजी से ट्रेन के भीतर हड़कंप मच गया. इस पत्थरबाजी में करीब कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है. घटना तारेगणा(मसौढ़ी) स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद की है.
RPF से नोक झोंक के बाद हमला
यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ यात्रियों का ट्रेन पर सवार RPF के दो जवानों से नोंक झोंक हुई थी, जिसके बाद उपद्रवियों ने वैक्यूम मारकर ट्रेन रोकी उसके बाद ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस पत्थरबाजी की घटना में यात्रियों को भीषण चोटें आई है. वहीं ट्रेन में मौजूद RPF के जवान मूकदर्शक बन नजारा देखते रह गए. यात्रियों का आरोप है कि आग्रह करने पर भी RPF के जवानों ने उपद्रवियों को पकड़ने की कोई कोशिश नहीं की.
आए दिन ट्रेन का वैक्यूम मार उपद्रवी करते हैं मनमानी
पटना गया रेलवे लाइन पर आए दिन वैक्यूम मारकर उपद्रवियों द्वारा मनमानी की जाती है. डर के कारण ट्रेन के यात्री उनका मुकाबला नहीं कर पाते, जिससे महिलाओं और डेली पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.