Thursday, May 1, 2025

पटना में PMCH की लेडी डॉक्टर की मौत बनी पहेली! हत्या, आत्महत्या या कुछ और? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट खोलेगा राज

Share

पटना के PMCH में एक डॉक्टर की मौत पहेली बनी हुई है. डॉक्टर के पति ने दावा किया कि बाथरूम में उनकी पत्नी अचेत पड़ी हुई थी. जिनकी मौत अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई. जबकि पुलिस हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है.

पटना के कदमकुंआ थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर 5A में रहने वाली महिला डॉक्टर कनु प्रिया की मौत पहेली बनी हुई है. डॉ. कनु प्रिया पटना के PMCH में पैथोलॉजी विभाग की स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर थीं. बुधवार को पारस अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. डॉक्टर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है.पुलिस तीन एंगल पर इस मौत मामले की जांच कर रही है.

मृतका के पति का दावा

मृतका के पति डॉ. मुकेश के अनुसार, उनकी पत्नी डॉ. कनु प्रिया मंगलवार की सुबह बाथरूम में गिरी हुई थीं. उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया जहां भर्ती किया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

मृतका के पिता ने क्या बताया…

40 वर्षीय मृतका डॉक्टर के पिता अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को रात साढ़े दस बजे उनके नाती सार्थक ने फोन करके इसकी सूचना दी. उसने बताया कि जब वो बाथरूम गया तो गेट बंद था और काफी आवाज देने पर गेट नहीं खुला तो पापा को बताया. वो नीचे से ऊपर आए तो बाथरूम का गेट तोड़ा. देखा अंदर मां अचेत पड़ी है और उनके गले में दुपट्टा लपेटा हुआ है.

कैसे संदिग्ध बना मामला

पुलिस ने IGIMS में शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस महिला डॉक्टर की मौत के मामले की जांच करने में जुटी है. पुलिस के अनुसार, शुरू में जानकारी मिली कि डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद उनके पति ने बताया कि बाथरूम में वो गिर गयी थीं. इसके बाद बुधवार को दुबारा सुसाइड और ब्रेन हेमरेज की बात सामने आयी. एएसपी टाउन दीक्षा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ हो जाएगी. यह आत्महत्या है या हत्या या किसी बिमारी के अटैक से लेडी डॉक्टर की मौत हुई, ये साफ हो जाएगा. बता दें कि मृतका के नाना एसडी सिन्हा आइजी रह चुके हैं.

Read more

Local News