Monday, March 3, 2025

पटना में शुरू होगी जिम ऑन व्हील्स, महिलाएं देंगी ट्रेनिंग

Share

बिहार विधानसभा में सोमवार को बिहार का बजट पेश किया गया. इस बजट में महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है. इसके तहत पटना में चलंत जिम की शुरुआत होगी.

 राजधानी पटना की महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें फिटनेस के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जल्द ही पटना में ‘जिम ऑन व्हील्स’ की शुरुआत होने जा रही है. यह एक मोबाइल जिम होगा, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर महिलाओं को फिटनेस की ट्रेनिंग देगा. इस बात की घोषणा सोमवार को बिहार का बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने की.

महिलाएं देंगी ट्रेनिंग

इस ‘जिम ऑन व्हील्स’ की सबसे खास बात यह है कि इसे पूरी तरह से महिलाएं ही चलाएंगी. इस जिम में महिला प्रशिक्षक ही महिलाओं को फिटनेस की ट्रेनिंग देंगी और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी.

पटना में महिला हाट

इसके अलावा बजट में पटना की महिलाओं के लिए हाट की घोषणा भी की गई है. साथ ही राज्य के सभी बड़े शहरों में स्थापित वेंडिंग जोन में महिलाओं के लिए अलग से जगह मार्क किया जाएगा. इसके अलावा राज्य के सभी बड़े शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉइलेट को भी निर्माण होगा. पहले चरण में एक महीने के अंदर 20 टॉइलेट का निर्माण होगा.

Read more

Local News