पटना में एक बेलगाम कार ने एडीजी आवास के गेट को उड़ा दिया. कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. नशे में धुत होने की बात भी सामने आ रही है.
राजधानी पटना में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. एकबार फिर से बेकाबू कार का कहर दिखा. घटना पटना के बेहद पॉश इलाके की है. जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सीनियर पुलिस पदाधिकारी के सरकारी आवास के मुख्य गेट में जोरदार टक्कर कार ने मारी. जिससे आवास का गेट भी टूट गया. वहीं कार के परखच्चे उड़ गए.
IPS के सरकारी आवास के गेट पर हुई घटना
पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित बेली रोड में रेल ADG बच्चू सिंह मीणा का सरकारी आवास है. बुधवार की सुबह एक एसयूवी कार तेज रफ्तार से आयी और चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया. कार एडीजी बीएस मीणा के सरकारी आवास के मेन गेट में घुस गयी. गेट टूटकर लटकने लगा. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.
नशे में धुत मिले युवक
सूचना पर शास्त्री नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. कार में सवार 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया और अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी मिली है कि कार सवार लोग नशे में धुत थे. पुलिस मामले की जांच में लगी है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
रविवार को भी दिखा था बेलगाम कार का कहर
पिछले दिनों पटना में एक बेलगाम कार ने 9 लोगों को रौंद दिया था. राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास रविवार को यह घटना घटी थी. कार चालक ने पहले एक व्यक्ति को टक्कर मारी और भागने के क्रम में कई गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ चालक भागने लगा. आगे चलकर उसकी गाड़ी अनियंत्रित हुई और सड़क पर ही पलट गयी थी.