अपर्णा नाम की लड़की जब अपने बॉयफ्रेंड नकुल के मेडिकल शॉप पर पहुंची तो दोनों में शादी को लेकर विवाद शुरू हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पटना के फुलवारी शरीफ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एम्स के पास एक दावा दुकान पर इस बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मार दी. गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी. इसी दौरान दोनों में शादी की बात को लेकर बहस हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि गोली चल गई.
कैसे शुरू हुआ मामला
पटना एम्स के गेट के पास अपर्णा के बॉयफ्रेंड नकुल शर्मा का मेडिकल शॉप है. शाम में अपर्णा नकुल की दुकान पर पहुंची. नकुल शर्मा और अपर्णा के बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. हाल के दिनों में दोनों के बीच किसी कारण विवाद बढ़ गया था. प्रेमी-प्रेमिका में दूरी बढ़ने लगी थी. इसके बाद नकुल ने उसका नंबर ब्लाक कर दिया था.
अपर्णा की मां ने क्या बताया
अपर्णा की मां सरस्वती देवी ने बताया कि नकुल उनके बेटे का दोस्त था और अक्सर उनके घर आता-जाता था. इसी दौरान अपर्णा से उसकी दोस्ती हो गई. फिर बाद में दोनों में प्यार हो गया. नकुल शर्मा अपर्णा से शादी करने की बात करता था. सबकुछ ठीक चल रहा था, तभी अचानक उसने अपर्णा का नंबर ब्लॉक कर दिया. इसी बात को लेकर अपर्णा काफी परेशान और नाराज हो गई.
इसके बाद जब अपर्णा नकुल के मेडिकल स्टोर पर पहुंची, तो नकुल ने पिस्टल निकालकर उस पर गोली चला दी. गोली चलने की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें नकुल शर्मा की पहचान हो गई है. SDPO सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी नकुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.